Aligarh में विरोध करने के लिए गंदे पानी में Muslims ने अदा की Namaz | वनइंडिया हिन्दी

2018-07-07 67

Residents offer namaz amid muddy water in Aligarh. A section of Muslims in Aligarh’s Gonda area on Friday offered namaz in the middle of muddy water, as a mark of protest. The residents offered namaz on a wooden platform surrounded with dirty water. The Residents of Gonda road area protested against "uncleanliness" in the area which is flooded with muddy water, overflowing nullahs and drains.

अलीगढ़ में विरोध जताने के लिए मुस्लिमों ने बीच सड़क पर कीचड़ में नमाज अदा की... अलीगढ़ में विरोध का एक नायाब तरीका सामने आया.. दरअसल बरसात की वजह से अलीगढ़ में जल जमाव हो जाता है और काफी गंदगी भी थी.. बार- बार अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा रहे थे लेकिन फायदा हो नहीं रहा था.. ऐसे में इस जलभराव और गंदगी से जूझ रहे लोगों ने गंदे पानी के बीच खड़े होकर नमाज अदा की..